रेलवे संपत्ति चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी

Editor
By Editor 2 Min Read

रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट भिलाई की टीम ने एक व्यक्ति को रेलवे संपत्ति चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा

रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट भिलाई की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक्सचेंज यार्ड भिलाई में छापामार कार्रवाई कर एक व्यक्ति को रेलवे संपत्ति चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा उप निरीक्षक आस्था दुबे, प्रधान आरक्षक आर.के. देवांगन एवं आरक्षक विपिन कुमार संयुक्त रूप से गश्त पर थे। इस दौरान यार्ड क्षेत्र (मेन लाइन किलोमीटर 850/21-23 अप लाइन) पर एक व्यक्ति को अपने कंधों पर 02 नग ऑपरेटिंग हैंडल/कपलर रॉड (01 नग लगभग 04 किलो तथा 01 नग टूटा हुआ लगभग 02 किलो) ले जाते देखा गया। संदेहास्पद स्थिति में उसे पकड़ा गया।


पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमेश कुमार निर्मलकर (55 वर्ष), निवासी बजरंगपारा, भिलाई बताया। उसके पास से जब्त संपत्ति के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उसने चोरी कर बेचने और प्राप्त धनराशि को नशे आदि में खर्च करने की बात स्वीकार की। मौके पर संपत्ति की जब्ती, पहचान पंचनामा एवं नजरी नक्शा तैयार किया गया।
आरोपी को धारा 06 RP(UP) Act के तहत गिरफ्तार कर पोस्ट लाया गया। गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई।


आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 3(अ) रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक आस्था दुबे द्वारा की जा रही है। आरोपी को दिनांक 27.09.2025 को माननीय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट,रायपुर (छत्तीसगढ़) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि क्षेत्राधिकार में अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार अभियान जारी है।

Share This Article