महोत्सव में छत्तीसगढ़ी कहानी वाचन के लिए भिलाई नगर से साहित्यकार व संपादक दीनदयाल साहू आमंत्रित किए गए थे
25 सितम्बर से 28 सितम्बर तक रविन्द्र भवन पटना में आयोजित की गई
यह आयोजन भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय और बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति माननीय चंद्रपुरम पोन्नूसामी राधाकृष्णन और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, भारत में स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो, भारत में बुलगारिया के राजदूत निकोल यांकोव, बांग्ला देश के राजदूत एम रियाज हमीदुल्लाह शामिल हुए। सभी अतिथियों ने साहित्य जगत के लिए इस आयोजन को समृद्ध साहित्य की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

इस तीन दिवसीय आयोजन में देश विदेश के कथाकार, उपन्यासकार, शोधार्थी और साहित्य जगत से जुड़ी प्रतिभाओ को आमंत्रित किया गया था। कई सत्रों में होने वाले इस कार्यक्रम में 24 भाषाओं के अलावा 70 आदिवासी जातियों के लेखक भी शामिल हुए।
इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ी कहानी वाचन के लिए भिलाई नगर निवासी साहित्यकार व संपादक दीनदयाल साहू आमंत्रित किए गए थे। पूरे कार्यक्रम को विधिवत संचालन करने में साहित्य अकादमी के अधिकारी कर्मचारी लगे रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव कौशिक अध्यक्ष साहित्य अकादमी और प्रो. कुमुद शर्मा उपाध्यक्ष सचिव साहित्य अकादमी का विशेष योगदान रहा।
