सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत भिलाई-3 में विविध आयोजन
भिलाई-3, शनिवार, सेवा पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत, भाजपा जिला संगठन के निर्देशानुसार तथा स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, भिलाई-3 में शनिवार को रंगोली, निबंध लेखन, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था – “स्वच्छता पर सरकार की ज़िम्मेदारी बनाम हमारी ज़िम्मेदारी”।
इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों, निबंध लेखन में 12, रंगोली में 20 तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में 6 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा भिलाई जिला महामंत्री द्वय – बिजेंद्र सिंह एवं प्रेमलाल साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक दिलीप पटेल द्वारा आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। भिलाई-3 मंडल प्रभारी उपासना साहू, मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, महामंत्री श्याम सुंदर जैसवाल तथा उपाध्यक्ष द्वय रवि नाहर और बाल मुकुंद वर्मा भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इसके अतिरिक्त, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, हुपेन्द्र चंद्रा तथा पार्षदगण प्रेमलता चंद्राकर, धनेशवरी साहू, तोरन सोनी, गीता वर्मा, शुभम चिंचुलकर, संजय पांडे, महेंद्र साहू, हर्षित साहू, दीप पटेल, सम्यक तिवारी एवं शिवा यादव की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य तनुजा दीवान एवं शिक्षकों सुनीता सेजपाल, दीप्ति पटनायक, खिलेसवरी देवांगन, देशबंधु शर्मा, जितेंद्र एवं गोविंद ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताओं का सफल संचालन हुआ। छात्रों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला प्रेरणादायक आयोजन बना दिया।