छात्रों के कौशल विकास को मिलेगा नया आयाम
डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के समग्र शिक्षा के उद्देश्य को परिणित करने के लिए Simpleभाषा के साथ तीन वर्षों का एम.ओ.यू. (MoU) किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन ने बताया कि Simpleभाषा MSME में पंजीकृत एक संस्था है जो विशेषतः छत्तीसगढ़ के शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ अल्पना देशपांडे एवं Simpleभाषा के संस्थापक डॉ. प्रतीक शर्मा मौजूद रहे।