निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन – 138 हितग्राही लाभांवित

Editor
By Editor 2 Min Read

शिविर में सेवा प्रदान करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों में डा. अर्पिता, डा. नितिन, डा. आकांक्षा का सराहनीय योगदान रहा

भिलाई-3, संचालनालय आयुष तथा जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में आयुष स्पेशलिटी क्लिनिक एवं योगा वेलनेस सेंटर, भिलाई-3 द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को आयुष पद्धति के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना रहा।

स्वास्थ्य शिविर में कुल 138 हितग्राहियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ। इनमें से 23 व्यक्तियों की शुगर जांच तथा 42 व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर जांच की गई। इसके अतिरिक्त शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग पद्धति से संबंधित सलाह एवं उपचार प्रदान किए गए।

शिविर में सेवा प्रदान करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों में डा. अर्पिता, डा. नितिन, डा. आकांक्षा, फार्मासिस्ट विनय कुमार, जय सिंह कोठारी, राकेश सिंह ठाकुर, एएनएम थानेश्वरी साहू, मितानिन गीता साहू, ननकी भारती, तामेश्वरी वर्मा एवं रत्ना शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

शिविर में आयुष पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। उपस्थित चिकित्सकों ने योग, आयुर्वेदिक जीवनशैली तथा संतुलित आहार के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।

जनसमुदाय ने इस शिविर की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को समय-समय पर आयोजित करने की मांग की।

Share This Article