भिलाई में दिखा सामाजिक सौहार्द्र का अनुपम उदाहरण, सिंधी समाज ने पुष्पवर्षा कर अग्रसेन शोभायात्रा का किया स्वागत
भिलाई, सोमवार, सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द्र की अद्भुत मिसाल उस समय देखने को मिली जब सिंधी समाज भिलाई ने अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
खुर्सीपार सिंधी पंचायत के नेतृत्व में भिलाई शहर की सभी सिंधी पंचायतों ने एकजुट होकर शोभायात्रा का स्वागत किया। भगवान अग्रसेन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। साथ ही सिंधी समाज द्वारा सभी आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।
करीब 25 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के तहत हर वर्ष सिंधी समाज अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा का स्वागत करता है। इसी तरह जब सिंधी समाज चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकालता है, तो अग्रवाल समाज भी पूरे सम्मान व प्रेम के साथ स्वागत करता है। दोनों समाजों का एक दूसरे के प्रति सम्मान सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग ही एकता व अखंडता की मिसाल है
इस अवसर पर अग्रवाल समाज से संतोष अग्रवाल, रतन अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सुनील गोयल, पंकज अग्रवाल और सिंधी समाज से
कैलाश वरन्दानी, गोपालदास चंदवानी, धर्मेंद्र कृष्णानी, हरीश हसीजा, दामोदर परवानी, हरीश पोपटनी, महेश नारायणी, श्याम वासवानी, सोनू बलवानी, राजेश ख्वानी, नवीन वरन्दानी, रवि शिवानी, विकास थदानी, सोनू लखवानी, राजेश बलवान, दिलीप पवानी, जय कुमार अंबवानी, मनोज माखीजा, शामनलाल नत्थानी, अनिल थारवानी साथ ही भिलाई शहर की समस्त सिंधी पंचायतों के कमेटी सदस्य भी उपस्थित रहे।