श्रद्धालुओं को गर्मी और बारिश से मिलेगी राहत, क्षेत्रीय जनता में हर्ष
भिलाई : पदुम नगर (वार्ड क्रमांक 19) स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा पार्षद मनीष वर्मा ने की है। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए पार्षद वर्मा ने अपनी पार्षद निधि से ₹5 लाख की राशि स्वीकृत की है, जिसके तहत मंदिर परिसर के सामने भव्य डोम शेड का निर्माण कराया जाएगा।
इस निर्णय से न केवल मंदिर में आने वाले श्रद्धालु लाभान्वित होंगे, बल्कि पास-पड़ोस के स्थानीय नागरिकों को भी अत्यधिक राहत मिलेगी। डोम शेड के निर्माण से श्रद्धालुओं को गर्मी, बरसात या अन्य मौसमी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और धार्मिक आयोजनों के दौरान बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
यह घोषणा नवरात्रि के पावन अवसर पर की गई, जब मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस अवसर पर संतोषी मंदिर समिति व स्थानीय नागरिकों ने पार्षद मनीष वर्मा को श्रीफल भेंट कर उनका आभार प्रकट किया।
मंदिर समिति ने बताया कि यह डोम शेड कई वर्षों से लंबित मांग थी, जिसे अब जाकर पूरा किया जा रहा है। समिति ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा और भक्तों को शीघ्र ही इसका लाभ मिलेगा।