डोमशेड का निर्माण सुभाष नवयुवक जागृति समिति द्वारा आयोजित नवरात्र उत्सव के लिए किया गया
भिलाई । नवरात्रि के पावन प्रथम दिवस पर आज लालमैदान क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिली। विधायक एवं मातारानी के अनन्य भक्त रिकेश सेन ने भव्य प्रथम नवनिर्मित डोमशेड का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस डोमशेड का निर्माण सुभाष नवयुवक जागृति समिति द्वारा आयोजित नवरात्र उत्सव के लिए किया गया है। इसके साथ ही यह डोमशेड क्षेत्र में होने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक और शासकीय-प्रशासकीय कार्यक्रमों के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में विधायक सेन ने कहा कि – “मैंने जो वादा किया था, वह अब मातारानी के आशीर्वाद और आपकी सेवा भावना से धरातल पर साकार हो रहा है।”

इस अवसर पर समिति सदस्यों ने क्षेत्रीय विकास के लिए विधायक श्री सेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि -“लालमैदान का यह डोमशेड, नवरात्रि उत्सव में मातारानी की भक्ति के साथ-साथ क्षेत्र के सौंदर्यीकरण में भी मील का पत्थर साबित होगा।”
