इस दौरान भजन संध्या, वृद्धों को स्वल्पाहार और जरूरत का सामान दिया गया
भिलाई। लीनेस क्लब भिलाई की सदस्य सेवा सप्ताह के अंतर्गत गतिविधियों में रामशीला की कुटिया वृद्धाश्रम जुनवानी पहुंची। यहां सदस्यों ने वृद्धों के साथ समय बिताया और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं सभी वृद्धों को स्वल्पाहार करवाया गया और जरूरत का सामान भी दिया गया।
इस दौरान अनु विनायक, पूनम आहूजा, नीता गुप्ता, लीनेस क्लब की प्रेसीडेंट रीटा कुखरानिया, कोषाध्यक्ष राजश्री जैन और सचिव माला पोपली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।