नवरात्रि पर्व पर डोगरगढ़ पदयात्रा के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कारिडोर

Editor
By Editor 2 Min Read

22 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक 24 घंटे निगरानी हेतु 4 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं

भिलाई। नवरात्रि पर्व के दौरान डोगरगढ़ दर्शन हेतु पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित पदयात्रा कॉरिडोर तैयार किया गया है।

इस दौरान 22 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक 24 घंटे निगरानी हेतु 4 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं, जो यात्रियों को मार्गदर्शन देंगे और किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं होने देंगे।

पदयात्रा के लिए निर्धारित रूट चार्ट
कुम्हारी टोल प्लाज़ा → सिरसा गेट चौक → डबरापारा तिराहा → खुर्सीपार तिराहा → पावर हाउस अंडरब्रिज → मुर्गा चौक → सेंट्रल एवेन्यू → सेक्टर-09 चौक → षघ बंगला तिराहा → ठगड़ा बांध (ओवरब्रिज नीचे) → जेल तिराहा → गांधी तिराहा → पटेल चौक → गंजपारा → पुलगांव चौक → शिवनाथ नदी ब्रिज → अंजोरा बाईपास → राजनांदगांव → डोगरगढ़

पदयात्रियों से यातायात पुलिस ने की अपील
-अपने बैग में रेडियम स्टिकर लगाएं एवं रिफ्लेक्टिव/हल्के रंग के कपड़े पहनें
-सड़क के बाएं किनारे चलें, मुख्य मार्ग पर न चलें
-देर रात यात्रा से बचें
-प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का ही पालन करें
-सड़क पर विश्राम न करें, यह दुर्घटना का कारण बन सकता है
-हाईवे में सर्विस लेन का उपयोग करें, बायपास मार्ग का प्रयोग न करें

वाहन चालकों से अपील

-देर रात एवं अनिंद्रता की स्थिति में वाहन न चलाएं
-ओवरलोडिंग से बचें, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं
-मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं
-सड़क पर वाहन पार्क न करें
-निर्धारित डायवर्जन/रूट का ही पालन करें
-रात्रि में डिपर/लो बीम का प्रयोग करें
-माल वाहनों में सवारी न बैठाएं

Share This Article