सुखदेव साहू (34वर्ष) और उनके 6 वर्षीय बेटे अरमान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई
भिलाई। रविवार की रात एक खुशहाल परिवार पर कहर बनकर टूटी। पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकले सुखदेव साहू (34वर्ष) और उनके 6 वर्षीय बेटे अरमान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ एक हंसते-खेलते परिवार को तोड़ दिया, बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे शोक में डुबो दिया।

रात करीब पौने नौ बजे सुखदेव अपने बेटे अरमान और 8 वर्षीया बेटी आराध्या के साथ बाइक से अहिवारा केक लेने निकले थे। यह दिन उनकी पत्नी का जन्मदिन था। परिवार इसे सादगी से मनाने की तैयारी में था, लेकिन नंदिनी टाउनशिप स्थित दशहरा मैदान के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अरमान गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुखदेव को सेक्टर-9 अस्पताल रिफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। बेटी आराध्या भी घायल हुई। जिस घर में जन्मदिन का केक कटना था, वहां अब चीत्कार है। मासूम आराध्या की खामोशी और मां की टूटी आंखें पूरे परिवार के दर्द को बयां कर रही हैं। हादसे में दूसरी बाइक का चालक खेमलाल जोगी, निवासी पोटिया, भी घायल हुआ है और उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।