एयरपोर्ट एक्सप्रेस-वे पर मिले कटे हुए लावारिस बैग, तस्करी या अपराध से जुड़ाव की आशंका

Editor
By Editor 2 Min Read

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर कई लावारिस ट्रॉली बैग पड़े मिले

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर कई लावारिस ट्रॉली बैग पड़े मिले, जिन्हें देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये सभी बैग बिल्कुल नए हैं, लेकिन उन्हें जानबूझकर ब्लेड या धारदार वस्तु से काटा गया है।

घटना माना थाना क्षेत्र की है। बैगों की हालत और उनकी संख्या को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि इनका इस्तेमाल गांजा या अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में किया गया हो सकता है। साथ ही इनका संबंध कैश सप्लाई या अन्य आपराधिक गतिविधियों से होने की संभावना भी जताई जा रही है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इन बैगों को किसी वारदात के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से तो नहीं फेंका गया। बैगों के अंदर से कोई ठोस सामग्री नहीं मिली है, लेकिन अंदरूनी हिस्सों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि जिस स्थान पर बैग फेंके गए हैं, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है। ऐसे में आरोपियों की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। हालांकि, टीम एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों के भभ्फ फुटेज खंगालने में जुटी है।

फिलहाल पुलिस ने बैगों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस रहस्यमयी घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।

Share This Article