“नवरात्रि मेले के दौरान डोंगरगढ़ में श्रद्धालुओं हेतु विशेष व्यवस्थाएं”

Editor
By Editor 1 Min Read

नवरात्रि पर्व  मेला (दिनांक 22 सितम्बर से 01 सितम्बर 2025 तक)

रायपुर – 19 सितम्बर, 2025 प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 22 सितम्बर से 01 सितम्बर 2025 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव, स्पेशल ट्रेन एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है । कुछ गाड़ियों को डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तारित करने के साथ ही कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 22 सितम्बर से 01 सितम्बर 2025 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है :-

  1. 68742/68741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर को रायपुर तक विस्तारित की जा रही ।
  2. 68729/68730 रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेजर को रेस्टोरैशन कर इस गाड़ी को गोंदिया तक विस्तार किया जा रहा है ।
  3. 06886/06885 डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है ।

विवरण इस प्रकार है -👇

Share This Article