आठवें वेतन आयोग में देरी का रेलवे कर्मी करेंगे विरोध

Editor
By Editor 1 Min Read

19 सितंबर को पठानकोट के शहीद रेल कर्मियों की स्मृति में “शहीदी दिवस” मनाया जाएगा

भिलाई। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर 19 सितंबर को पठानकोट के शहीद रेल कर्मियों की स्मृति में “शहीदी दिवस” मनाया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारी 8वें वेतन आयोग की घोषणा में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।


यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक भोजनावकाश के दौरान, कार्यस्थलों पर रेलवे कर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे। पीपी यार्ड भिलाई, रेलवे शेड चरोदा सहित अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शन् होगा।


रेलवे के समस्त पदाधिकारी, डेलीगेट्स और कर्मचारीगण इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय दें और शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
मंडल समन्वयक रायपुर बलाई शील ने बताया कि “8वें वेतन आयोग में लगातार हो रही देरी को लेकर रेल कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है, और सरकार को इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।”

Share This Article