शास्त्री अस्पताल सुपेला में रिकेश सेन और पुरुषोत्तम देवांगन ने लगाया झाड़ू

Editor
By Editor 3 Min Read

संगठन और सरकार के संयुक्त प्रयास से जिला द्वारा सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा भिलाई जिला द्वारा सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। संगठन और सरकार के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम विभिन्न सेवा गतिविधियों के साथ शुरू हुआ।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुर्सीपार मंडल के श्रीराम पार्क (जोन-3) और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में सफाई अभियान चलाया गया। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और मरीजों को फल वितरित किए।

इस अवसर पर रिकेश सेन ने कहा कि जैसे हम रोज सुबह अपने घर की सफाई करते हैं, वैसे ही अपने आसपास के गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। वहीं पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक विचारों को आगे बढ़ाने में भिलाई जिला अग्रणी रहेगा।

भिलाई जिला के 13 मंडलों में 67 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। भिलाई-3 और चरोदा मंडल में अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू ने भारत माता चौक व हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर भागीदारी निभाई। उपस्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में भी फल वितरण किया गया।

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जबकि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के 10 स्थानों पर भी रक्तदान शिविर हुए। इस दौरान 1041 युवाओं ने रक्तदान किया और 3600 युवाओं ने पंजीयन कर नया कीर्तिमान बनाया।

सेवा पखवाड़ा के तहत उपस्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए। आम नागरिकों का परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक परीक्षण कराया।

छह उपस्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी सुना गया, जिसमें लगभग 570 लोगों ने भाग लिया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रिकेश सेन, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पुरुषोत्तम देवांगन, प्रेमलाल साहू, विजेंद्र सिंह, महेश वर्मा, योगेंद्र सिंह, विजय जायसवाल, मिथिला खिचरिया, उपासना साहू, के. गणपति, दिलीप पटेल, अमित मिश्रा, सौरभ जायसवाल, स्वीटी कौशिक, धर्मेंद्र सिंह, तरुण सिंह, शशि भगत, दीपक भोंडेकर, गोपाल साहू, वरुण यादव, ए. गौरी शंकर, गोल्डी सोनी, रोहित साहू, कुमान साहू, रामजी निर्मलकर, घनश्याम साहू और विनय सेन सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Share This Article