अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
भिलाई। शहर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। भिलाई-3 निवासी 65 वर्षीय ईश्वर राव को तेज रफ्तार थार कार ने उस वक्त टक्कर मार दी, जब वह सुबह रोजाना की तरह बाजार जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार वाहन की रफ्तार बेहद तेज थी और चालक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को देखने की कोई कोशिश नहीं की। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईश्वर राव गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को गंभीर हालत में रायपुर एम्स रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने थार वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी भिलाई में कई हादसे सामने आ चुके हैं, जिनमें तेज रफ्तार, लापरवाही और नियमों की अनदेखी मुख्य कारण बने हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।