अनिश्चितकालीन आंदोलन का 31वां दिन, ‘सेवा समर्पण’ थीम पर किया रक्तदान, बांटी मिठाई और खून से लिखा बधाई संदेश
भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार जारी है और सोमवार को आंदोलन ने 31वें दिन में प्रवेश कर लिया। खास बात यह रही कि आज हड़ताल स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन कर्मचारियों ने सेवा भाव के साथ मनाया।
जिला अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि आंदोलनकारियों ने आज नारेबाजी नहीं की, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को विशेष रूप से ‘सेवा समर्पण’ थीम के तहत मनाया। इस अवसर पर धरना स्थल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। साथ ही फल और मिठाई का वितरण भी किया गया।

खून से लिखा बधाई संदेश
संघ के कोषाध्यक्ष शेखर ताम्रकार ने जानकारी दी कि कर्मचारियों ने अपने खून से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश लिखा और सरकार से आग्रह किया कि “मोदी की गारंटी” को जल्द लागू किया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि वह सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन अब तक उन्हें स्थायीत्व और सुरक्षा नहीं मिली है।

संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सत्य संस्कार बारले ने बताया कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि स्वास्थ्य मिशन कर्मियों के भविष्य, अधिकार और सम्मान के लिए है। उन्होंने बताया कि लगातार आंदोलन के बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
ये हैं प्रमुख मांगे
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का स्वास्थ्य विभाग में संविलियन
ग्रेड पे निर्धारण
अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन और पब्लिक हेल्थ कैडर का गठन
2023 से लंबित 27% वेतन वृद्धि का शीघ्र निराकरण