19 काे दुर्ग में वीवीआईपी मूवमेंट, रूट का रखें ध्यान

Editor
By Editor 2 Min Read

दुर्ग में ट्रैफिक डायवर्जन, छोटे और भारी वाहनों के लिए


भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का भव्य सम्मेलन दुर्ग में 19 सितंबर को आयोजित किया गया है। दौरान जिले में वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट रहेगा। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस दुर्ग द्वारा विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

छोटे वाहनों को ग्रीन चौक से राजनांदगांव जाने हेतु अग्रसेन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, गंजपारा, पुलगांव चौक , राजेन्द्र पार्क , चर्च गेट , चौपाटी टर्निंग, उतई तिराहा , जेल रोड, महाराजा चौक होते हुए मार्ग दिया गया है। ठगड़ा बांध पुल से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन जेल तिराहा, समृद्धि मार्केट , साईं द्वार, राजेन्द्र पार्क होकर आ सकेंगे। वायशेप ब्रिज से पुलगांव जाने वाले वाहन मालवीय नगर , राजेन्द्र प्रसाद चौक, चर्च चौपाटी टर्न, कासारिडीह, पद्मनाभपुर मार्ग से गुजरेंगे। सम्मेलन अवधि में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वह निर्धारित रूट का पालन करें और ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें। अन्य जिलों से आने वाली बसों के लिए पार्किंग और रूट पहले से निर्धारित कर दिए गए हैं।

Share This Article