भिलाई-चरौदा निगम में विश्वकर्मा पूजा के बाद कर्मवीरों का सम्मान

Editor
By Editor 3 Min Read

भोजन कराने के साथ टिफिन बॉक्स किया कर्मियों को वितरण

नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरौदा में प्रतिवर्ष की भांति आज 17 सितम्बर 2025 को भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति कार्यालय में स्थापित की गयी। संसार के प्रथम रचनाकार के रूप में सत्यापित भगवान विश्वकर्मा जी का निगम परिसर में पूजन और हवन पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

निगम महापौर निर्मल कोसरे एवं कमिश्नर डी एस राजपूत के सहित समस्त निगम स्टाफ विश्वकर्मा भगवान के पूजन में शामिल रहा। इसके बाद निगम कार्यालय से लगे हुए मंगल भवन में कर्मवीरों का सम्मान किया गया। जहां निगम के सफाई-स्वास्थ्य, पेयजल विद्युत एवं वाहन शाखा के फील्ड में पसीना बहाकर नित्य कार्य करने वाले निगम कर्मियों को टिफिन बॉक्स का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम कमिश्नर डी एस राजपूत ने कहा कि स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम कर्मियों के मेहनत का ही ये परिणाम है कि भिलाई-चरौदा निगम को सफाई बरतने वाले निगमों की श्रेणी में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त हुआ। वही महापौर निर्मल कोसरे ने कर्मवीरों से कहा कि मुझे पता है कि आप लोग किन परिस्थितियों में फील्ड में अपने दैनिक कर्तव्यों का निर्वहन करते है। सफाई करने वाले हो, पेयजल विभाग में कार्य करने वाले मेरे साथी हो या निगम का कोई भी कर्मचारी हो मैं सदैव आपके लिए उपलब्ध रहूंगा और मेरा हमेशा ये प्रयास रहता है कि मैं किस प्रकार आपके द्वारा निगमोत्थान में दिये गये योगदान को जन-जन तक पहुंचा सकू।

आज के कार्यक्रम में निगम स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा कार्यक्रम संचालन लिगेश्वर राव द्वारा किया गया। महापौर परिसद के सदस्य मोहन साहू, पार्षद है साहब वर्मा, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, पार्षद गुरुचरण सिंह उपस्थित रहे। वही निगम के कार्यपालन अभियंता प्रकाश चंद थवानी, सहायक अभियंता आलोक पसीने, सहायक अभियंता हेमंत साहू, उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता मुकेश चन्द्राकर, वाहन शाखा के कार्य सहायक ग्रेड-02 हरीश यादव, सहायक ग्रेड- अविनाश चन्द्राकर, आयुक्त के स्टेनो चेतन देवांगन, सहायक ग्रेड-3 सुरेश नासरे सहित अन्य मौजूद रहे।

Share This Article