जन जन का है जीएसटी – के के शर्मा – भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता

Editor
By Editor 4 Min Read

जीएसटी याने गुड सिंपल टैक्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी से अर्थशास्त्र को अध्ययन के लिए नया अध्याय दिया है – के के शर्मा भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता

भिलाई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म करके मोदी जी ने देश के हर आम आदमी को तोहफा दिया है | इस पुनीत कार्य के लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति सभी कार्यकर्ताओं व आम जनों ने आभार व्यक्त किया हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने भिलाई में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लाल किले प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म की घोषणा की थी। जिसे मूर्त रूप दे दिया गया है। इस सुधार से आम आदमी को बहुत बडा राहत मिला है साथ ही साथ उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में यह रिफॉर्म सहायक होगी समाज में इससे काफी बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से आम जनों को राहत मिलने वाली है। इससे व्यापार व्यवस्था में काफी सरलीकरण होगा। यह जीएसटी में नेक्स्ट जेन रिफार्म देशवासियों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है जो 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन से मिलने जा रहा है। जिसे समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इस बदलाव से पूरे देश में खुशियों का वातावरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से राष्ट्र लगातार महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इस ऐतिहासिक फैसले से हम आर्थिक रूप में वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर एक कदम आगे बढ़े |
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता के के शर्मा ने कहा कि यह सुधार किसानों के जीवन में भी आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा और यह किसान के लिए कम लागत के साथ सक्षम कृषि में सहायक होगी। इससे भविष्य में तेंदू पत्ता संग्राहकों को काफी लाभ होगा। जनजातीय क्षेत्र में तेंदू पत्ता जैसे लघु वन्य उत्पादों की मांग अधिक बढ़ेगी, इससे प्रदेश को भी काफी लाभ होगा। श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आर्थिक सुधार और शानदार प्रबंधन के लिए केवल प्रोत्साहन राशि के मद में 6200 करोड़ रुपए मिले हैं। छत्तीसगढ़ की आबादी देश की जनसंख्या का दो प्रतिशत से भी कम है लेकिन इस मद में हमें 41 प्रतिशत का 3.407 प्रतिशत हिस्सा मिलता है। इस वृद्धि के कारण पिछले 10-11 वर्ष में हमें एक लाख करोड़ रुपए से अधिक अतिरिक्त मिले हैं। देश को विकसित बनाने के इस यज्ञ में विपक्ष द्वारा दोहरी राजनीति करना दुखद है। विपक्ष दुष्प्रचार का परदा फास हो गया है | इस सुधार की शुरुआत आज से डेढ़ वर्ष पहले ही हो गई थी। जीएसटी दर में कमी से जनता की जेब में पैसा जाएगा, खरीदी क्षमता बढ़ेगी, देश विकसित होने की दिशा में बढ़ेगा करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजन होंगे |
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार का गवर्नेंस मॉडल, रिफॉर्म, प्रोफॉर्म और ट्रांसफार्म वहीं कांग्रेस विपक्ष का गवर्नेंस मॉडल सरासर झूठ और खटखट लुट के प्लेटफार्म पर आधारित है। साथ ही कांग्रेस हमेशा ट्रीप टी पर चलती है, पहले ट्रांसफर, दूसरा टेंडर और तीसरा टिकट।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत पाणिग्रही, जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू व बिजेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री गोपाल बिष्ट, जिला मंत्री विजय जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया उपस्थित रहे |

Share This Article