विद्युत उपकेंद्र रहटादाह की क्षमता बढ़ी – 5000 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर बिजली

Editor
By Editor 2 Min Read

5 एम.वी.ए. का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र रहटादाह में 3.15 एम.वी.ए. के पुराने ट्रांसफार्मर को हटाकर 5 एम.वी.ए. का उच्च क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। पहले से लगे 5 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर के साथ अब उपकेंद्र की कुल क्षमता 10 एम.वी.ए. हो गई है।

यह कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 46.65 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से रहटादाह उपकेंद्र से जुड़े लगभग 5218 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, जिनमें बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण शामिल हैं। पहले इन क्षेत्रों में लो-वोल्टेज और ओवरलोडिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिससे घरेलू उपकरणों और सिंचाई पंपों की कार्यक्षमता प्रभावित होती थी।

अब उपकेंद्र की बढ़ी हुई क्षमता के चलते रहटादाह, गोबरा, पेंड्री, नंदेली, नंदवाय, सिरनाभाठा, भरनी, देवरी और भिंभोरी गांवों में रहने वाले उपभोक्ताओं को अधिक स्थिर, सुसंगत और उच्च गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे विशेष रूप से किसानों को राहत मिलेगी, जिन्हें फसलों की सिंचाई के लिए नियमित बिजली की आवश्यकता होती है।

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बिजली सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए उठाया है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की अधोसंरचना विकास परियोजनाओं से न केवल बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि उपभोक्ताओं का भरोसा भी बढ़ेगा।

यह परियोजना आने वाले समय में दुर्ग क्षेत्र के अन्य उपकेंद्रों के लिए भी एक सकारात्मक उदाहरण साबित होगी, जिससे राज्य के बिजली नेटवर्क को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

Share This Article