बीएसपी की बालक-बालिका बास्केटबॉल टीम महासमुंद में खेलेगी राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता

Editor
By Editor 2 Min Read

19 सितंबर से 21 सितंबर तक महासमुंद में आयोजित

भिलाई। आगामी 19 से 21 सितंबर 2025 तक महासमुंद में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल क्लब की 14 वर्षीय बालक एवं बालिका टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, बास्केटबॉल संघ जिला महासमुंद, तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

टीम की घोषणा आज 14 सितंबर को पंत स्टेडियम बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में की गई। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल क्लब के सचिव परविंदर सिंह (एजीएम को-को वन एवं महासचिव, ऑफिसर्स एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (महाप्रबंधक, मार्श एवं अध्यक्ष, ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा सेफी चेयरमैन) ने भी टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं चेयरमैन, सेलेक्शन कमेटी प्रदेश बास्केटबॉल संघ आर.एस. गौर, राष्ट्रीय खिलाड़ी मिथिलेश सिंह ठाकुर (बीएसएनएल) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


बालक टीम (कप्तान – शिवम यादव):

  • विकास देवांगन
  • हर्ष कुमार
  • पोषण सिंह वर्मा
  • विराट सिंह
  • आशुतोष कुमार
  • नैतिक चतुर्वेदी
  • आर. प्रिंस
  • अंश भारती
  • राम रतन सिंह
  • डोमन सावरकर
  • ऋषि पांडे

बालिका टीम (कप्तान – साक्षी पाठक):

  • सौम्या देशलहरा
  • लोहित बोरकर
  • दिव्या सोनवानी
  • पायल साहू
  • कनक राजपूत
  • यशी भुवाल
  • रिया यादव
  • अनूप्रीत कौर
  • शिप्रा गुप्ता
  • माही राजपूत
  • अवि मिश्रा

टीम के प्रशिक्षक होंगे सरजीत चक्रवर्ती, जो कि राष्ट्रीय कोच, बास्केटबॉल, क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र से हैं।

Share This Article