कांग्रेस का जनजागरण अभियान तेज
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट 16 से 18 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” जन आंदोलन में भाग लेंगे। इस अभियान के अंतर्गत वे रायगढ़ से लेकर भिलाई तक पदयात्रा, जनसभाएं, मशाल जुलूस और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेंगे।
दौरे की शुरुआत 16 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे झारसुगुड़ा के वीर सुरेन्द्र साय विमानतल से रायगढ़ के लिए प्रस्थान से होगी। रायगढ़ पहुंचने के बाद वे शाम 4 बजे “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम के तहत पदयात्रा, सभा और हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से कोरबा के लिए रवाना होंगे, जहां शाम 7:30 बजे मशाल जुलूस और सभा में भाग लेंगे। रात का विश्राम कोरबा में होगा।
17 सितंबर को उनका कार्यक्रम कोरबा से रतनपुर, बेलतरा, तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा तक फैला रहेगा। सुबह वे कोरबा से रवाना होकर बेलतरा में सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद रतनपुर में माँ महामाया देवी के दर्शन करेंगे। दोपहर में तखतपुर और मुंगेली में कार्यक्रम होंगे, जबकि शाम को वे बेमेतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात को वे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
18 सितंबर को सुबह राजनांदगांव में पदयात्रा और सभा के बाद वे दुर्ग और भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे। दुर्ग में सभा को संबोधित करने के बाद भिलाई में मोटरसाइकिल रैली और जनसभा में हिस्सा लेंगे। शेष कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी का यह जन आंदोलन 2024 के लोकसभा चुनावों में कथित “वोट चोरी” के खिलाफ जनजागरण अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। सचिन पायलट का यह दौरा संगठन को नई ऊर्जा देने और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।