‘‘दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन का रायपुर स्टेशन की समय सारणी आंशिक परिवर्तन”

Editor
By Editor 1 Min Read
  • 05 अक्टूबर से चल रही दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच पुजा स्पेशल ट्रेन की सुवधा”*

रायपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय त्यौहारो के अवसर पर गाड़ियों मे होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के मध्य आठ फेरे के लिये की जा रही है । यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 तथा हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से गाड़ी संख्या 08761 के साथ चलेगी । ये गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंडरा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी । *08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर, 2025 तक तथा 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से दिनांक 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2025 तक छुटेगी की घोषणा की गयी थी ।* *रेलवे प्रशासन के द्वारा दुर्ग से चलने वाली 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन का रायपुर स्टेशन की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया गया है । यह गाड़ी रायपुर स्टेशन 11.20 बजे पहुचकर 11.30 बजे रवाना होगी ।*

Share This Article