सड़क हादसा: कुम्हारी में टायर फटने से पलटा मिनी‑ट्रक, खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैला केमिकल

Editor
By Editor 2 Min Read

सूचना पाकर कुम्हारी थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

भिलाई : कुम्हारी के फोरलेन मार्ग पर सुबह करीब 11 बजे एक मिनी‑ट्रक के टायर फटने से बेलगाम हो गया और पलट गया, जिससे पीछे लगे टैंकर का केमिकल सड़क पर फैल गया; यह केमिकल तुरंत ही खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास स्थित रहने वाले लोगों के पास तक पहुंच गया और लोगों में दहशत फैल गई।

ट्रक, नंबर सीजी‑04 एलएफ‑7015 है, रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था और इसके पीछे वाला डाला साबुन निर्माण में उपयोगी केमिकल से भरा टैंकर था। घटना के समय चालक गुलाब साहू व हेल्पर इमरान ने बताया कि टायर के अचानक फटने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया, ट्रक पलटा और टैंकर सड़क पर लुढ़क गया। केमिकल की गंध और उसके फैलाव से खारुन ग्रीन कॉलोनी के लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई, कुछ ने आँखों में जलन की शिकायत की और सभी भयग्रस्त हो उठे। सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा व ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुँचे, और नगर पालिका प्रशासन ने सीएमओ नेतराम चंद्राकर के नेतृत्व में रेत डालकर रिसाव को नियंत्रित करने का कार्य किया। 

पुलिस ने पलटी मिनी‑ट्रक को सड़क किनारे हटाया और ट्रैफिक खुला किया गया; चूँकि हादसे से सड़क पर भारी जाम लग गया था, इसलिए आंदोलन लगभग एक घंटे तक अस्थायी रूप से बाधित रहा, लेकिन 12 बजे के आसपास स्थानों की सफाई व केमिकल रिसाव को नियंत्रित करने के बाद ट्रैफिक सुचारू हो सका। घटना में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन रहवासी व मार्ग उपयोगी लोगों को मानसिक व शारीरिक रूप से असुविधा झेलनी पड़ी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे परिवहन में सुरक्षा मानक व वाहन की स्थिति की नियमित जांच अति आवश्यक है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों।

Share This Article