सामुदायिक विकास कार्यों की शुरुआत की गई
अडानी फाउंडेशन एवं अडानी सीमेंट – जामुल सीमेंट वर्क्स के सहयोग से ग्राम पंचायत ढौर में सामुदायिक विकास कार्य, संयंत्र प्रबंधकों ने किया भूमिपूजन
भिलाई, जामुल, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद से ग्राम पंचायत ढौर में व्यापक सामुदायिक विकास कार्यों की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के मुख्य संयंत्र प्रबंधक सुदीप्ता मंडल, माइनिंग प्रबंधक संदीप सिंह एवं सीएसआर प्रमुख जमील अख्तर खान की उपस्थिति में भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


किसानों को मिली कृषि सहायता
ग्राम पंचायत ढौर में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को कृषि सहायता प्रदान करते हुए स्प्रिंकलर पाइप वितरित किए गए। इसका उद्देश्य सिंचाई की दक्षता बढ़ाना, जल संरक्षण को बढ़ावा देना, तथा पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है। यह पहल ढौर, कुरूद, जामुल एवं नंदनी खुंदनी क्षेत्र में चल रही सतत सीएसआर गतिविधियों का एक हिस्सा है।
विद्यालयों के लिए आधारभूत सुविधाएं
अडानी फाउंडेशन ने शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 एवं पूर्व माध्यमिक शाला ढौर में अध्ययनरत लगभग 400 बच्चों को शौचालय की कमी से हो रही असुविधा को दूर करने के लिए बालक-बालिका पृथक 2 सेट शौचालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।
भूमिपूजन माता सरस्वती की प्रतिमा पर तिलक व नारियल फोड़कर, एवं प्रतीकात्मक गड्ढा खोदकर किया गया।
विद्यालय में रनिंग वॉटर सुविधा दुरुस्त करने हेतु निर्देश भी दिए गए। साथ ही बच्चों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु 2 वाटर प्यूरीफायर लगवाने की घोषणा की गई।

ग्राम ढौर के प्राथमिक शाला क्रमांक 2 में वर्षा ऋतु में मैदान में कीचड़ से बचाव हेतु 4000 वर्गमीटर क्षेत्र में पेवर्स ब्लॉक लगाने का भूमिपूजन भी किया गया।
साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” योजना के अंतर्गत किचन गार्डन में पौष्टिक सब्जी एवं फलदार पौधे भी रोपे गए।

विद्यालय के शौचालयों और किचन को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया, साथ ही एक शिक्षक के लिए आर्थिक अनुदान की घोषणा भी की गई।
शाला की पहल की सराहना
विद्यालय के प्रधानपाठक ने जानकारी दी कि शिक्षकों द्वारा ‘शिक्षक बैंक’ के माध्यम से नियमित वेतन से अंशदान कर शाला के विकास के लिए राशि एकत्र की जा रही है। साथ ही नवोदय विद्यालय में चयन हेतु निशुल्क कोचिंग चलाई जा रही है, जिससे अब तक 50 विद्यार्थी चयनित हो चुके हैं।
शाला में कोचिंग के उन्नयन हेतु प्रोजेक्टर, कंप्यूटर व प्रिंटर की आवश्यकता पर अतिथियों ने सहमति जताते हुए इन सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
माइनिंग प्रबंधक संदीप सिंह ने कहा –
“हमारी सीएसआर पहल दीर्घकालिक प्रभाव पर केंद्रित है। हमारा उद्देश्य आजीविका और बुनियादी ढांचे दोनों के क्षेत्र में समुदायों को सशक्त बनाना है।”
सीएसआर प्रमुख जमील अख्तर खान ने कहा –
“हम समावेशी विकास में विश्वास रखते हैं। किसानों की सहायता से लेकर विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार – हमारा लक्ष्य स्थायी परिवर्तन लाना है।”
मुख्य संयंत्र प्रबंधक सुदीप्ता मंडल ने कहा –
“हमारा उद्देश्य उद्योग और समाज के बीच एक सार्थक सेतु का निर्माण कर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है। इसके लिए ग्रामीण सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

इस अवसर पर जनपद सदस्य गोकुल वर्मा, ग्राम सरपंच लता साहू, उपसरपंच घनश्याम साहू, सरपंच प्रतिनिधि बलदाऊ साहू, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार मंडारे, पंचायत के पंचगण, शिक्षाविद ओम प्रकाश वर्मा, दीपनारायण यदु, कुलेश्वर साहू, अडानी फाउंडेशन से संगीता राव, शाला प्रबंधन समिति सदस्य, संकुल समन्वयक दीपक कुमार बुंदेला, प्रधानपाठक तरुण कुमार भीमगढ़े, शिक्षक अश्वनी देवांगन, अनिल थारवानी, सुनीता साहू, चैलेन्द्र साहू, अमृता सिन्हा, मंजू गुप्ता, प्रमिला भतपहरी, रविंदर कौर भामरा, ए. मधुलिका, पूजा द्विवेदी, अंजू त्रिपाठी, मनीष गेन्ड्रे एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।