आयोजन बैकुंठधाम बस्ती में हुआ
भिलाई। सेवा सप्ताह के अंतर्गत लीनेस क्लब भिलाई ने ‘एक मुट्ठी अनाज’ गतिविधि का आयोजन बैकुंठधाम बस्ती में किया । इस दौरान क्लब की सदस्यों ने वंचित समुदाय के बीच पुराने उपयोगी कपड़े भी वितरित किये। लीनेस क्लब की इस पहल से लाभान्वित लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और क्लब का आभार जताया।
इस आयोजन में क्लब की एरिया ऑफिसर नीता गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सुषमा उपाध्याय, अध्यक्ष रीटा कुखरानिया, सचिव माला पोपली और कोषाध्यक्ष राजश्री जैन की भागीदारी रही।