कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सीधे ई-चालान जारी किया जाएगा
भिलाई। बीएसपी टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू को अब ‘ग्रे जोन’ घोषित कर दिया गया है। अब इस क्षेत्र में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना महंगा पड़ सकता है, क्योंकि सेक्टर 9 चौक से लेकर मुर्गा चौक तक हर चौक और मुख्य स्थानों पर हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इन कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सीधे ई-चालान जारी किया जाएगा, जो वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। खासकर बिना हेलमेट वाहन चालकों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह कदम सड़क सुरक्षा बढ़ाने और हेलमेट उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सेंट्रल एवेन्यू बीएसपी टाउनशिप की मुख्य सड़क है, जहां प्रतिदिन भारी संख्या में वाहन चलते हैं। बढ़ते ट्रैफिक और सड़क हादसों को देखते हुए इस क्षेत्र को विशेष निगरानी में लिया गया है।
ट्रैफिक विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और विशेषकर ग्रे जोन क्षेत्र में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, अन्यथा चालान की कार्रवाई तय है।