थानेदार के कक्ष में आठ फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था
रायपुर। अजाक थाना में बुधवार की सुबह हडकंप मच गया था। थानेदार के कक्ष में आठ फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था। इधर अजगर बार-बार फन फैलाकर सरक रहा था इससे थाने के अंदर दहशत का माहौल बन गया था। पुलिसकर्मी डर के मारे कुर्सियां छोड़कर बाहर निकल गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकडा जा सका। इसके बाद पुलिस वालों ने राहत की सांस ली।
मध्यप्रदेश के भिंड शहर के बाइपास इलाके में स्थित अजाक थाना के ऑफिस में अचानक अजगर की उपस्थिति से अफरा-तफरी मच गई। सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की। अजगर लगातार छटपटा रहा था, लेकिन अंततः उसे सुरक्षित रूप से काबू में करके जंगल में छोड़ दिया गया। यह घटना थाने में सुरक्षा व्यवस्था और शहर के बीच जंगल के जंगली जीवों के प्रवेश को लेकर सवाल खड़े करती है। अजगर की लंबाई लगभग सात फीट थी और उसकी मौजूदगी से थाने में सनसनी फैल गई।