सैय्यदी सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी भिलाई-तीन में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

Editor
By Editor 4 Min Read

विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं सम्मानित, दिखी कौमी एकता की मिसाल

भिलाई। सैय्यदी सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी भिलाई-तीन में जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी सिलसिले में रविवार 7 सितंबर की शाम विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्र से प्रमुख लोगों का सम्मान किया गया, वहीं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययनरत युवाओं की भी हौसला अफजाई की गई। इसके पहले कमेटी की ओर से स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर भी कमेटी की ओर से लगाया गया। दरगाह शरीफ परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की दुनिया में आमद पर विभिन्न लोगों ने विचार व्यक्त किए। मस्जिद मजार कमेटी के सदर रुस्तम खान ने अपने स्वागत भाषण में आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।


विशिष्ट अतिथि भिलाई-तीन थाना प्रभारी अंबर सिंह राजपूत ने प्रतिभावान लोगों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ये हमारे भविष्य के नागरिक अपनी मेधा के दम पर एक बेहतर समाज का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां सम्मान समारोह के साथ-साथ सभी समाज और समुदायों को जोड़ने की कोशिश हो रही है, वह तारीफ के काबिल है। समाजसेवी सुजीत बघेल ने कहा कि उभरती हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करना सराहनीय पहल है। वहीं दरगाह परिसर में कौमी एकता की जैसी उत्कृष्ट मिसाल देखने मिलती है, वह अनुकरणीय है।


इमाम हाफिज अकील ने बताया कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने दुनिया में इंसानियत को अल्लाह तक पहुंचने का सच्चा मार्ग है,जिससे लोग अल्लाह को पा सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बीईटीओ सैय्यद असलम ने कहा कि प्यारे नबी की पाकीजा जिंदगी अपनाने से दुनिया में बेहतरीन समाज बना, लोग अल्लाह की इबादत की तरफ रुजू हुए, आपस में इंसाफ क़ायम हुआ और औरतों को इज्जत मिली।


इस अवसर पर एमबीबीएस में चयनित जोया खान और नजब तबस्सुम, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में चयनित रुहमैशा अहमद, 10 वीं में 90 फीसदी लाने वाला अब्दुल रूहान ज्ञान पब्लिक स्कूल, को अतिथियों ने सम्मानित किया। कमेटी की ओर से उन्हें प्रोत्साहन राशि स्वरूप नगद इनाम भी दिए गए। वहीं पत्रकारिता और समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों से जमील खान, हरगोविंद सिंह, डा. नौशाद सिद्दीकी, मोहम्मद फारुक, कदीर रजा, नात खां हाफिज नसीम खान, डा. असलम, मनीष चंद्राकर और मुहम्मद जाकिर हुसैन का कमेटी ने सम्मान किया। आयोजन में महासचिव नसीम खान, रईस अहमद, तौहीद खान, मोहम्मद आरिफ, तौसीफ रजा, इमरान मोहम्मद, अबुल हसन, जफर अब्बास, मोहम्मद हाशमी और लतीफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे। समूचे समारोह का संचालन हमीद अहमद शाह ने किया।

वीडियो


इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष रूस्तम खान, सेक्रेटरी रईस अहमद, अबुल हसन, नसीम खान, मौलाना सैफुल्लाह, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद तौसीफ, अजहर खान, अब्दुल हुसैन, तौहीद खान, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद रियाज, समाजसेवी मोहम्मद फारुख, मोहम्मद मेराज अहमद खान और जुनैद खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।

Share This Article