अग्रवाल युथ क्लब भिलाई की नई कार्यकारिणी गठित, ममता अग्रवाल बनीं अध्यक्ष

Editor
By Editor 1 Min Read

उत्साहपूर्ण माहौल में अग्रवाल युथ क्लब की नई टीम का गठन

भिलाई : अग्रवाल युथ क्लब भिलाई की नई कार्यकारिणी का गठन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इसमें ममता आशीष अग्रवाल को अध्यक्ष एवं आकांझा मनीष अग्रवाल को सचिव चुना गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम दुर्ग के कमिश्नर सुमित अग्रवाल सह परिवार शामिल हुए।

समारोह में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष  बंशी अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति खुर्सीपार से  रतन अग्रवाल, वैशाली नगर से  सतीश अग्रवाल एवं हाउसिंग बोर्ड से  दिनेश लोहिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नई कमिटी को शुभकामनाएँ दीं और समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

पूर्व अध्यक्ष संगीता अतुल अग्रवाल के कार्यों की सभी ने सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में अग्रवाल युथ क्लब ने अनेक सराहनीय गतिविधियाँ कीं। उन्हीं की प्रेरणा से नई कमिटी को और बड़े कार्य करने का विश्वास समाज ने व्यक्त किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता आशीष अग्रवाल ने कहा कि वे युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से समाजहित में नई पहल करेंगे तथा क्लब को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कार्य करेंगे।

Share This Article