मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, शव रखकर किया चक्काजाम

Editor
By Editor 2 Min Read

प्रसूता की मौत को लेकर स्वजनों ने उठाए लापरवाही के आरोप

भिलाई। कृष्णा अस्पताल, राजनांदगांव में एक प्रसूता की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। मृतका के स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नेशनल हाइवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह की है।
राजनांदगांव निवासी गर्भवती महिला को इलाज के लिए कृष्णा अस्पताल लाया गया था। स्वजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना पूरी स्थिति समझे महिला की ऑपरेशन से डिलीवरी कर दी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। ऑपरेशन के आधे घंटे के भीतर ही महिला को ब्रेन डेड बताकर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां वह चार दिनों तक वेंटिलेटर पर रही और शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही स्वजन शव को लेकर कृष्णा अस्पताल पहुंचे और मुख्य द्वार के सामने शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें बिना जानकारी कोरे कागज पर हस्ताक्षर लेने की बात भी शामिल है।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
करीब पांच घंटे तक प्रदर्शन चला, जिसके कारण हाईवे पर यातायात बाधित रहा। बाद में अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस घटना ने अस्पताल की कार्यप्रणाली और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article