सुपेला थाना क्षेत्र में ऑनलाइन साइबर ठगी
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में एक ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों और दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी मयंक जंघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 सितंबर 2025 को उसके परिचित पियूष जंघेल ने फोन कर बताया कि उसके खाते में लिमिट हो गई है और पैसे की जरूरत है। उसने मयंक के खातों में राशि भेजकर नकद निकालने की बात कही।
इसके बाद मयंक के पास मिनेश पाल और अजय जंघेल पहुंचे। उन्होंने मयंक के बैंक खातों में क्रमशः ₹20,000 और ₹37,000 ट्रांसफर किए, जिनमें मुस्कान साहू का नाम दिखा। मयंक ने ₹20,000 एसबीआई एटीएम से और ₹37,000 अपने मित्र शुभम वर्मा के एटीएम कार्ड से निकालकर कुल ₹57,000 मिनेश पाल को दे दिए।
अगले दिन खाता ब्लॉक होने पर जब मयंक ने कस्टमर केयर और साइबर सेल से संपर्क किया, तो पता चला कि उसके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। आरोपियों ने जानबूझकर ऑनलाइन ठगी की रकम मयंक के खाते में डलवाकर उसका दुरुपयोग किया और अवैध रूप से धन अर्जित किया।
मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2), 318(4), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। सुपेला थाना पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों के साथ दो विधि संघर्षरत बालकों को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
अजय कुमार जंघेल (19), आर्य नगर कोहका
मिनेश पटेल (19), अंबेडकर चौक टिकरापारा रायपुर
पियूष जंघेल (20), आर्य नगर कोहका
आयुष नायडू (22), ग्रीन वैली, स्मृति नगर
हर्ष चंद्राकर (21), न्यू खुर्सीपार, भिलाई