आदित्य सोनी नाम के छात्र को लगातार 30 दिनों तक एडमिशन के लिए घुमाया गया
भिलाई। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में लगातार प्रवेश संबंधी समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को इसे लेकर छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बीच प्रिंसिपल में आश्वस्त किया कि समस्याओं का निदान किया जाएगा।
आंदोलन के तहत प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आदित्य सोनी नाम के छात्र को लगातार 30 दिनों तक एडमिशन के लिए घुमाया गया। उसे लगातार नए-नए कागजों को लाने के लिए बोला गया, इसे लेकर इसकी शिकायत आदित्य सोनी बीकॉम फर्स्ट ईयर में प्रवेश चाहता है, परंतु दसवीं की मार्कशीट ओरिजिनल नहीं होने के कारण उसे प्रवेश से वंचित किया जाता है। किसी आर्थिक संकट को लेकर इसकी ओरिजिनल मार्कशीट डीएवी जामुल विद्यालय में जमा होने की बात महाविद्यालय प्राचार्य ने बताई। महाविद्यालय के प्राचार्य की विद्यालय के प्राचार्य से बात होने पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कहा गया कि छात्र की कुछ राशि बकाया है, जिसके कारण उसका रिजल्ट विद्यालय ने अपने पास जमा रखा है इन सब के बीच नए-नए नियमों का हवाला देकर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए वंचित किया जा रहा है। जिसे लेकर आज पूर्व छात्र संघ व छात्र नेताओं के नेतृत्व में महाविद्यालय का घेराव कर आंदोलन किया गया।

आंदोलन में प्रमुख रूप से तेजस पाल, जन अधिकार मोर्चा से त्रिभुवन मिश्रा, पूर्व छात्र संघ सचिव रोहित चौधरी, गौरव ताडी, रूपेंद्र यादव, हर्षित साहू, पुष्पराज सिंह, राजेश यादव, गुड्डू भारती, अविनाश बोरकर, अभिषेक, दीपराज, राकेश, संदीप, मोहित, सागर, करण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।