दुर्ग भिलाई इकाई ने मनाया यूथ हॉस्टल्स फाउंडेशन डे

Editor
By Editor 3 Min Read

फैमिली गेट टू गेदर सह स्थापना दिवस के आयोजन में यूथ हॉस्टल्स के चालीस सदस्यों की उपस्थिति रही

भिलाई। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया दुर्ग भिलाई इकाई द्वारा यूथ हॉस्टल्स फाउंडेशन डे का आयोजन किया गया।
फैमिली गेट टू गेदर सह स्थापना दिवस के इस आयोजन में यूथ हॉस्टल्स के लगभग चालीस सदस्यों की उपस्थिति रही।
यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई चेयरमेन के. सुब्रमण्यम और प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के इतिहास पर रोचक जानकारी दी, सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि आयोजन की शुरुआत संस्थापक सदस्यों की तस्वीर पर पुष्पार्पण से हुआ। उन्होंने यूथ हॉस्टल्स की गतिविधियों , सदस्यों को सुविधा अवसर एवं लाभ के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी दी ।

इस अवसर पर दुर्ग भिलाई इकाई के आयोजनों में अधिकाधिक भागीदारी के लिए यूथ आइकॉन के रूप में संस्था के वरिष्ठ सदस्य दम्पति हरदेव सिंह गिल एवं मंजीत कौर गिल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ द वेस्ट में इकाई के जूनियर मेम्बर मृणाल पिल्लई को प्रथम सांत्वना पुरस्कार प्राप्त होने के अवसर पर राष्ट्रीय प्रमाण पत्र , नगद पाँच सौ रुपये और भिलाई इकाई द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य हरिशरणजीत कौर द्वारा संस्था को चेंजिंग टेंट प्रदान किया गया।

फाउंडेशन डे का यह आयोजन फैमिली गेट टू गेदर के रूप में आयोजित रहा।जिसमें ओम तिवारी ने गिटार पर खूबसूरत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पी. के. सिंह, सुमन माण्डवे एवं अविनाश तिवारी ने सुमधुर गानों से सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। सदस्यों ने यूथ हॉस्टल्स से जुड़े अपने अपने अनुभव भी शेयर किये। अन्त में केक काटकर संस्था की सक्रिय सदस्य शबीना अलमास का जन्मदिन मनाया गया।

आयोजन को सफल बनाने में सुधीर अवधिया, महेन्द्र देवाँगन, हेमलाल देवाँगन, पी के सिंह, पंकज मेहता, दीपक धीमान, संदीप दवे, संजय द्विवेदी, के. श्रीराम, श्वेता तिवारी, विनय शुक्ला, अनीता शुक्ला, डॉ. आर पी तिवारी, जया तिवारी, अभय तिवारी, अविनाश तिवारी, अमित अग्रवाल, मो. अलमास, लता तिवारी, ओम तिवारी, ओमकुमारी देवाँगन, अंशुल देवाँगन, लीना देवाँगन, सुमन माण्डवे, देवांश माण्डवे, के. सिन्धु, के. स्तुति, बी. समीर, पुष्पलता वर्मा, नीतू वर्मा, इन्द्रजीत कौर, रश्मि मेहता,  के. श्रीराम और कल्पना अवधिया सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही ।

Share This Article