भिलाई। शुक्रवार – शनिवार रात को भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र में सड़क पर विचरते मवेशियों की वजह से एक और दुर्घटना हुई। अज्ञात वाहन ने दो मवेशियों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मवेशियों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल, गौ सेवकों का गुस्सा उबाल पर आया और वे मृत मवेशियों को लेकर भिलाई नगर निगम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। यह धरना सुबह 4:00 बजे से शुरू हुआ, जिसमें बजरंग दल के प्रमुख पुष्पराज सिंह, अरुण शर्मा (गौ रक्षा प्रमुख) , चंदन स्वाई और गौरव टांडी शामिल हुए।

इस धरने में शामिल गौ सेवकों ने सड़क पर मवेशियों के बिछड़ने के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर कड़ा विरोध जताया। उनका कहना था कि प्रशासन और निगम द्वारा मवेशियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिसके कारण ऐसी घटनाएँ बढ़ रही हैं।
स्थानीय प्रशासन और निगम अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। निगम आयुक्त डी एस राजपूत, भिलाई तीन थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और गौ सेवकों को आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएंगे। आश्वासन मिलने के बाद गौ सेवक धरने से हट गए, लेकिन उनका कहना था कि जब तक प्रशासन इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाएगा, वे भविष्य में और भी बड़े प्रदर्शन करेंगे।
