भिलाई में अग्रवाल महिला समिति द्वारा सामूहिक ऋषि पंचमी पूजन, 51 जोड़े हुए शामिल

Editor
By Editor 2 Min Read

आचार्य ओमप्रकाश जोशी (थान खमरिया) ने पूजा एवं कथा का विधिवत संचालन किया

भिलाई। अग्रवाल महिला समिति, खुर्सीपार द्वारा एक अत्यंत भव्य एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में सामूहिक ऋषि पंचमी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 51 जोड़ों ने भाग लिया। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और सामाजिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण बना।

इस विशेष पूजन कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त आचार्य ओमप्रकाश जोशी (थान खमरिया) ने पूजा एवं कथा का विधिवत संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और संकल्प के साथ हुई, जिसके पश्चात सभी यजमानों ने विधिपूर्वक ऋषि पंचमी व्रत का पूजन संपन्न किया।

कार्यक्रम में न केवल स्थानीय श्रद्धालु जोड़े शामिल हुए, बल्कि दूरदराज़ से भी यजमानों की उपस्थिति रही। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, डोंगरगढ़, मुड़हीपार एवं राजस्थान जैसे विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने आकर इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

पूजन उपरांत सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

इस भव्य आयोजन की संकल्पना एवं सफल संचालन में अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष संगीता नेमीचंद अग्रवाल तथा उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। समिति की सदस्यों ने कई दिनों की मेहनत और लगन से इस आयोजन को भव्य रूप दिया।

इस कार्यक्रम में अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महासचिव रतन अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव पवन अग्रवाल एवं शिरीष अग्रवाल ने महिला समिति के साथ मिलकर सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

महिला समिति की सक्रिय सदस्यों  प्रेमलता गर्ग, शारदा सिंघानिया, उषा अग्रवाल, कविता, हंस, लक्ष्मी, मनीषा, दीप्ति, प्रतिमा, कुसुम, आशा पिलानिया, माया पिलानिया, सरला, बीना, अंजू, अनीता सहित सभी बहनों ने तन, मन, धन से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

सभी यजमानों एवं अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों की अपेक्षा जताई।

Share This Article