ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने एक पूरा परिवार छीन लिया। यह हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब तमिलनाडु के बेल्लोर जिले के रहने वाले ठेकेदार जी. राजेश (43) अपनी पत्नी पवित्रा (40), बेटियों सौमिता (8) और सौतन्या (10) के साथ कार से तिरुपति के लिए निकले थे।
राजेश स्वयं वाहन चला रहे थे और उनके साथ ड्राइवर लालाराम यदु भी था। यात्रा के दौरान जगदलपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित झीरम के पास कांगेर नाला उफान पर था। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें चेतावनी दी कि नाला पार करना खतरनाक है, लेकिन राजेश ने सलाह को अनदेखा कर वाहन आगे बढ़ा दिया।
जैसे ही कार पुल के मध्य में पहुंची, वह तेज बहाव में बह गई और देखते ही देखते नाले में समा गई। ड्राइवर लालाराम ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई और कई घंटे तक एक पेड़ के सहारे फंसा रहा। उसे बाद में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देर रात एक बजे के करीब रेस्क्यू टीम ने कार को नाले से बाहर निकाला, जिसमें चारों परिवारजन मृत पाए गए। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को मेडिकल कॉलेज, डिमरापाल से तमिलनाडु से आए परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया गया है कि यह परिवार रायपुर में निवास करता था और तिरुपति की यात्रा पर निकला था। सोमवार की रात उन्होंने जगदलपुर में शिक्षिका अनूपा दास के घर रुककर विश्राम किया था।