सिरसा अंडरब्रिज की मरम्मत कार्य फिर शुरू, आवागमन पर असर संभावित

Editor
By Editor 5 Min Read

गुरुवार से चार दिनो तक बंद रहेगी दोनों ओर से आवाजाही

पिछले साल दिसंबर में ही रेलवे ने कराया था संधारण

भिलाई / ठोस मरम्मत के महज सात से आठ महीने में ही भिलाई-3 की सिरसा रेलवे अण्डरब्रिज सुगम आवाजाही के लायक नहीं रही। निर्माण के बेहद कम समय में ही जर्जर हो चुकी सड़क का मरम्मत पिछले दिसंबर महीने में ही रेलवे ने कराया था। तब इस काम में मजबूती और गुणवत्ता के दावे किए गए थे। लेकिन यह दावा खोखला साबित हो गया। अंततः रेलवे ने फिर एक बार इसका मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए 28 से 31 अगस्त तक सिरसा अण्डरब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
भिलाई-3 सिरसा गेट से ग्राम सिरसा कला की ओर जाने वाले रास्ते में रेलवे ने करीब 13.50 करोड़ की लागत से अण्डरब्रिज का निर्माण किया है। अण्डरब्रिज का जब से निर्माण हुआ है, तब से लगातार इसमें पानी भर जाने की शिकायत मिल रही है। अण्डरब्रिज के भीतर सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। 

अण्डरब्रिज की टूटी जाली में दुपहिया चालक फंसकर भी गिर रहे हैं। अण्डरब्रिज से पानी की निकासी के लिए नाली बनाकर, उसके ऊपर ग्रील का फ्रेम लगा दिया गया था। वह फ्रेम टूट चुका है। इसकी वजह से इस पर से गुजरने पर वाहन से गंदा पानी लोगों के कपड़ों तक पहुंच रहा था।
आखिरकार अण्डरब्रिज की जर्जर हालत को देखते हुए रेलवे ने इसका फिर एक बार मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए 28 अगस्त की सुबह 8 बजे से 31 अगस्त की शाम 6 बजे तक अण्डरब्रिज के दोनों ओर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि पिछले साल 9 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अण्डरब्रिज को बंद कर मरम्मत कार्य किया गया था। तब रेलवे ने मजबूती और गुणवत्ता का हवाला देकर दावा किया था कि अण्डरब्रिज में दो से चार साल तक कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन सात से आठ महीने में ही उस दावे की पोल खुल गई है।

तय करना पड़ेगा अतिरिक्त रास्ता

अंडरब्रिज को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया जा रहा है। इस वजह से यहां से गुजरने वालों को अब जी केबिन होकर, करीब 4 किलोमीटर घूमकर अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ेगा। सिरसा अण्डरब्रिज से भिलाई-3 की ओर आवाजाही करने वालों की अच्छी खासी संख्या है। पाटन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ग्रामीण इस रास्ते से होकर गुजरते हैं। एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मचारी और पार्थिवी कालेज के परीक्षार्थियों का सफर भी इसी अण्डरब्रिज से तय होता है। अब चार दिन तक ऐसे लोगों को जी केबिन से चरोदा होकर आना जाना पड़ेगा।

पुरैना के लोग जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किए थे

लगातार दुर्घटना से परेशान पुरैना के लोग मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब अंडरब्रिज पहुंचे थे । जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कहा कि जर्जर रोड की वजह से कभी भी किसी की जान जा सकती है। आक्रोशित लोगों ने रोड को बंद कर दिया। हालांकि दोपहिया सवारों को जाने दिया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रोड का संधारण तत्काल शुरू करें, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे, बीएसपी-एनएसपीसीएल एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से से पाटन विकासखंड के सौ से अधिक गांव के लोगों का आना-जाना होता है। वहीं रेलवे, बीएसपी, एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मचारी एवं उनके भारी वाहन भी यहीं से आना-जाना करते हैं।

वेणुगोपाल, जी. भास्कर राव, बी. धनराज, पी. लक्षमण राव, जी. राहुल, के कामेश्वर राव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा चरोदा भाजपा मंडल अध्यक्ष ए. गौरीशंकर  इस दौरान मौजूद रहे और जन समस्या के निराकरण पर जोर दिया।

वीडियो
Share This Article