समाज की एग्जीक्यूटिव बैठक रायपुर के रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित की गई
रायपुर। छत्तीसगढ़ कलिंग समाज की एग्जीक्यूटिव बैठक आज रायपुर के रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशभर से समाज के पदाधिकारी व प्रतिनिधि शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से चरोदा मंडल के भाजपा अध्यक्ष और भिलाई कलिंग समाज के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता ए. गौरी शंकर को छत्तीसगढ़ कलिंग समाज का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष गौरी शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में पद का कोई विशेष महत्व नहीं होता, सभी सदस्य बराबर होते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए सभी को मिलकर, एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए।
बैठक में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित नियुक्तियाँ की गईं
प्रदेश महासचिव- हिमगिरि बाबू
प्रदेश कोषाध्यक्ष- डी. वेंकटरमन (रायपुर)
संरक्षक मंडल में टी. सूर्या राव(प्रेस क्लब अध्यक्ष), लक्ष्मीपति राजू , एस. श्रीनू, एस. रामू, टी. ईश्वर राव
सीनियर वर्किंग प्रेसिडेंट-सी.एच. लिंगेश्वर राव
वर्किंग प्रेसिडेंट- एस. जगदीश्वर राव
वाइस प्रेसिडेंट- पी. पापा राव, बी. वेंकटरमन, डी. वेणुगोपाल, बी. मोहन राव
जॉइंट सेक्रेटरी-जी. भुजंग राव, ए. त्रिनाथ राव, जी. भास्कर राव, ए. राधाकृष्ण
असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी- के. राजशेखर राव
इस नई कार्यकारिणी के गठन पर पूरे प्रदेश से कलिंग समाज के लोगों ने नव नियुक्त अध्यक्ष और टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समाजजनों ने आशा व्यक्त की कि नई टीम समाज को एक नई दिशा देगी और सामाजिक एकता को और सशक्त करेगी।