भिलाई नगर पुलिस ने आरोपित महिला दुर्गावती देवी सिंह स्मृतिनगर को गिरफ्तार कर लिया है
भिलाई। सेक्टर-9 निवासी एक व्यक्ति से व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से धमकी देकर 4.93 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में भिलाई नगर पुलिस ने आरोपित महिला दुर्गावती देवी सिंह स्मृतिनगर को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 24 अगस्त को थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि 7 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के बीच आरोपी महिला ने उसे झूठे केस में फंसाने, उसकी पत्नी को निजी बातचीत की जानकारी देकर बदनाम करने, व्हाट्सएप मैसेज वायरल करने और आत्महत्या करने की धमकी देकर कुल ₹4,93,000 वसूले।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी दुर्गा सिंह को धारा 35(1)(b)(iv) बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील किया गया, लेकिन वह अपने पक्ष में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाई।
जांच के दौरान गवाहों के समक्ष आरोपी ने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उसने उक्त रकम प्रार्थी से धमकाकर वसूली। पुलिस ने आज 25 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।