सोमवार शाम साइंस सेंटर रोड पर दो गुटों के बीच सरेआम मारपीट हुई
रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम साइंस सेंटर रोड पर दो गुटों के बीच सरेआम मारपीट हुई। मामूली विवाद के बाद लात-घूंसे चलने लगे और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवकों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में आए दिन युवक गुट बनाकर खड़े रहते हैं और विवाद की स्थिति बनती है। सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही युवक भाग निकले।
पंडरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना से राजधानी की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पुलिस अब गुटबाजी और अवांछित जमावड़ों पर सख्ती की तैयारी में है।