रायपुर में करोड़ों की ठगी का मामला, ठग अभिषेक सराफ के खिलाफ एक और FIR दर्ज

Editor
By Editor 2 Min Read

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जमीन कारोबारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय शातिर ठग अभिषेक सराफ के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने रायपुरा स्थित जमीन को अपनी बताकर एक कारोबारी से 6 करोड़ 51 लाख रुपए की ठगी की है।

नवीनतम FIR सिविल लाइन थाना में दर्ज की गई है, जहां जमीन कारोबारी एस. के. देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, अभिषेक सराफ ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए रायपुरा की एक जमीन को अपनी बताकर एस. के. देवांगन से सौदा किया। पूरी राशि लेने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं कराई गई।

इतना ही नहीं, आरोपी ने उसी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर कई अन्य लोगों से भी एडवांस टोकन राशि के नाम पर करोड़ों की ठगी की है। पहले से ही आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन, गोलबाजार और डीडी नगर थानों में धोखाधड़ी की कई शिकायतें दर्ज हैं।

अभिषेक सराफ मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले का निवासी है और अब तक प्रदेश के करीब 6 कारोबारियों से 10 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है, लेकिन अब तक वह फरार है।

पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और आशंका जताई जा रही है कि उसने इसी तरह कई और लोगों को भी अपना शिकार बनाया होगा।

Share This Article