दुर्ग। सुपेला थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से जुड़ी बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में दो बाल आरोपियों को भी पकड़ा गया है।
मामले का विवरण
गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से सुपेला स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के एक संदिग्ध म्यूल अकाउंट की जानकारी प्राप्त हुई थी। जांच में सामने आया कि जामुल स्थित ढांचा भवन निवासी नरेश कुपाल (पुत्र कृष्णा कुपाल) ने अपने नाम से बैंक ऑफ इंडिया, सुपेला शाखा में खाता खोला था। खाता खोलने के लिए आरोपी ने अपने वैध दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि प्रस्तुत किए थे।
आरोप है कि नरेश कुपाल जानबूझकर इस खाते का उपयोग ऑनलाइन ठगी की राशि को प्राप्त करने के लिए कर रहा था। इस खाते में कुल ₹1,19,098 की ठगी की रकम जमा हुई, जिसे साइबर धोखाधड़ी के ज़रिये प्राप्त किया गया था। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने इस खाते का उपयोग अवैध धन लाभ के लिए किया।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर मुख्य आरोपी नरेश कुपाल सहित दो अन्य युवकों – सचिन यादव (उम्र 18 वर्ष, निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर, कुरूद, थाना जामुल) और राहुल निषाद (उम्र 19 वर्ष, निवासी गोपाल नगर, कुरूद, थाना जामुल) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो विधि से संघर्षरत बालकों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय यादव, उप निरीक्षक चितराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुबोध पाण्डेय, आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह राजपूत और मिथलेश साहू की अहम भूमिका रही।