भिलाई-3 (वार्ड 17, शांति नगर) “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का एक प्रेरणादायक कार्यक्रम श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर के पीछे, बंधवा तालाब के पास स्थित न्यू श्री शिव मंदिर परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस पुनीत कार्य का आयोजन विजय कोइरी एवं मोकेश्वर प्रसाद वर्मा (मुकेश वर्मा) के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शांति नगर वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का स्वागत समारोह अमृता निर्मल भवन में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं पाटन जनपद अध्यक्ष
कीर्ति नायक विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, जिनमें वार्ड पार्षद फिरोज फारुकी, विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, मण्डल अध्यक्ष वरुण यादव, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, पार्षद तुलसी ध्रुव, तेजस एवं राधा वर्मा प्रमुख रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शांति नगर के समस्त नागरिकों माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। उनके सहयोग से यह वृक्षारोपण अभियान एक सामूहिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बन गया।

संयोजन एवं योगदान
इस सफल आयोजन के पीछे मोकेश्वर प्रसाद वर्मा, विजय कोइरी, रामखिलावन वर्मा (नेता प्रतिपक्ष) सहित भाजपा शांति नगर मंडल की टीम का विशेष योगदान रहा।