उत्तर प्रदेश में भी मिलेगा विशेष सम्मान
भिलाई। साहित्य जगत के लिए गर्व की बात है कि भिलाई तीन के चर्चित शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी की ग़ज़लों का प्रसारण 23 अगस्त 2025, शनिवार सुबह 10:00 बजे आकाशवाणी रायपुर के प्रतिष्ठित साहित्यिक कार्यक्रम ‘पल्लवी’ में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग प्रभारी संपादक प्रकाश उदय ठाकुर द्वारा की गई है।
यह कार्यक्रम श्रोताओं को रेडियो के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी सुनने को मिलेगा। साहित्य प्रेमियों से अपील की गई है कि वे इस विशेष प्रस्तुति को ज़रूर सुनें।

इसके साथ ही, नौशाद अहमद सिद्दीकी को 24 अगस्त 2025 को अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन, बागपत (उत्तर प्रदेश) में विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इसके अगले दिन, 25 अगस्त 2025, वे मेरठ सिटी में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन में देशभर के मशहूर शायरों और कवियों के साथ मंच साझा करेंगे।
उनकी इस उपलब्धि पर देशभर से साहित्यकारों, कवियों, श्रोताओं और प्रशंसकों ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।