भिलाई। जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने जानकारी दी कि चौकी स्मृति नगर प्रभारी गुरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में टीआई सूर्यामाल, जुनवानी क्षेत्र में संचालित अवैध स्पा व सैलून पर कार्रवाई की गई। पूर्व में इन्हें समझाइश दी गई थी कि वे शासन के नियमों के अनुसार संचालित हों और मंगलवार को बंद रखें, क्योंकि गुमास्ता लाइसेंस में मंगलवार को अवकाश निर्धारित है।
इसके बावजूद 19 अगस्त को चेकिंग के दौरान न्यू एलोरा, रॉयल रिलैक्सिंग, द फाइनिंग, द राइनिंग स्पा, और अन्य ब्यूटी सैलून खुला पाया गया। संचालिकाएं — झरना मंडल, बी. मोला उर्फ रोशनी, प्रिया श्याम, कनिष्का बिझाडे, कृतिमा देशलहरे, संजू सिंह एवं दिशा बंजारे — न केवल शासन निर्देशों की अवहेलना करती पाई गईं, बल्कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम से बहस भी की।
परिस्थिति को देखते हुए थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में इस्तगासा क्रमांक 226/542, धारा 170/126, 135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय, छावनी में प्रस्तुत किया गया, जहां से सभी को केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया।