भिलाई : दुर्ग, छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की केंद्रीय समिति के आव्हान पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत सोमवार को दुर्ग जिले में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर समाज के प्रदेशाध्यक्ष जगनीक यादव के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में रावत उपनामधारी यादव जाति को केंद्रीय अनुसूचित पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में शामिल करने तथा उन्हें आरक्षण के लाभ प्रदान करने की मांग प्रमुखता से की गई है। ज्ञापन सौंपने की यह प्रक्रिया प्रदेशभर में चरणबद्ध रूप से की जा रही है, जिसका यह प्रथम चरण था।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सिंह यादव, राजनीति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव, प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता सुनील यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने समाज के हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इन पदाधिकारियों की रही अहम भागीदारी:
जिला उपाध्यक्ष मंगल यादव, युवा प्रकोष्ठ दुर्ग महानगर ईकाई अध्यक्ष अश्विनी यादव, गोढ़ी परिक्षेत्र अध्यक्ष ज्योति रानी यादव, जामुल परिक्षेत्र अध्यक्ष यशपाल यादव, भिलाई परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रीतम यादव, जिला कोषाध्यक्ष शिवचरण यादव, शंकर यादव, विष्णु यादव, राधेश्याम यादव, चंद्रकांत यादव, शैलेन्द्र यादव, प्रकाश यादव, मनहरण यादव, राजेश यादव, दिलीप यादव, अशोक यादव, जैतू यादव, गौत्तम यादव और बिरसिंह यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
महिला प्रभारी एवं परिक्षेत्र की सक्रिय सहभागिता:
भिलाई 3 परिक्षेत्र अध्यक्ष कुंती यादव, विशाखा यादव, सुजाता यादव, चेतना यादव सहित महिला टीम की भागीदारी भी सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यकारिणी की ओर से सभी पदाधिकारियों व समाजबंधुओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बताया गया कि समाज की एकजुटता और सक्रियता से ही ज्ञापन कार्यक्रम सफल रहा है, और भविष्य में भी समाजहित में इसी तरह संघर्ष जारी रहेगा।