भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई, भिलाई महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा छाया क्लॉडियस के निर्देशन में किया गया। रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख भूमिका एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव एवं नाज़नीन बेग ने निभाई।

रैली में महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हाथों में जागरूकता से भरे पोस्टर और नारों के माध्यम से आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों और उनकी आवश्यकता के प्रति जागरूक किया।

“सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”, “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी”, “हेलमेट पहनो, जीवन बचाओ” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ छात्राओं ने पूरे क्षेत्र में मार्च किया। रैली का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के पालन के प्रति सजग करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रतिभा छाया क्लॉडियस ने कहा, “युवा वर्ग समाज में बदलाव लाने की सबसे बड़ी शक्ति है। सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर उनकी जागरूकता भविष्य में होने वाली अनेक दुर्घटनाओं को रोक सकती है।” उन्होंने सभी स्वयंसेवकों के उत्साह और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना की सराहना की।

एनएसएस अधिकारी डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि यह रैली महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में चेतना फैलाने के लिए आयोजित किया गया है। नाज़नीन बेग ने भी छात्राओं को निरंतर ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जहाँ स्थानीय नागरिकों ने भी छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में हुआ जहाँ सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share This Article