भिलाई। बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-10 की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए युवक-युवती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक युवक-युवती क्रमांक बुलेट क्रमांक सीजी 07- सीक्यू 7820 की पर अशोभनीय स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। युवती मोटरसाइकिल की टंकी पर बैठकर युवक से लिपटी नजर आ रही है। राहगीरों द्वारा यह वीडियो बना लिया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
घटना को लेकर आम नागरिकों में भारी नाराजगी देखी गई। लोगों ने इसे सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध बताते हुए सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता करार दिया। साथ ही इसे सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया। मामले में पुलिस हरकत में आई और भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी मनीष (21), निवासी सेक्टर-6, को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया बल्कि सार्वजनिक आचरण की मर्यादा भी भंग की। आरोपी पर धारा 281 बीएनएस तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 184, 129, 194(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
